शिमला:हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 127 नए मामले आए हैं. साथ ही 93 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,538 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1,390, जबकि कोरोना से प्रदेश में 21 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,085 लोग ठीक हुए हैं जबकि कोरोना संक्रमित 40 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को सोलन से 64 और सिरमौर से 24 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा मंडी से 19, कांगड़ा-चंबा से 3, हमीरपुर से 7, ऊना से 6 मामले और कुल्लू से एक मामला सामने आया है.
जिलेवार एक्टिव केस की सूची