शिमला: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है, वहीं इस हालात में भी नशे की अवैध तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. हालांकि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है. जिला के नेरवा में पुलिस ने शराब माफिया पर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नेरवा मस्जिद के पास एक निर्माणाधीन मकान से शराब की 1236 बोतलें बरामद की है.
पुलिस को ये कामयाबी गुप्त सुचना के आधार पर मिली है. चौपाल डीएसपी वरुण पटियाल और नेरवा पुलिस थाना के एसएचओ प्रदीप ठाकुर ने अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर नेरवा मस्जिद के पास एक निर्माणाधीन भवन में दबिश दी. तलाशी करने पर मकान के एक कमरे से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की गई.