शिमला: राजधानी शिमला में अब लोगों को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा. शहर में जल्द ही लोगों को पूरा दिन पानी मिलेगा. इंजनघर वार्ड में 12 घंटे पानी की सप्लाई शुरू हो गई है. इससे पहले लोगों को दो घंटे ही पानी मिल रहा था और गर्मियों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता था, लेकिन अब शहर में इस बार पानी की कमी नहीं होगी.
जल प्रबंधन निगम ने इंजनघर वार्ड में 553 घरों में 12 घंटे पानी की सप्लाई शुरू कर दी है. हालांकि इसके लिए जल निगम ने अतिरिक्त पाइप लाइन नहीं बिछाई है बल्कि जो पानी की लीकेज हो रही थी उसे ही दुरुस्त किया गया है. यही नहीं जल्द ही अन्य वार्डों में भी पानी की किल्लत न हो इसके लिए जल प्रबंधन निगम जल्द कवायद शुरू करने जा रहा है.
वहीं, 12 घंटे पानी की सप्लाई मिलने से इंजनघर वार्ड के लोग भी काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि हर साल पानी की कमी से जूझना पड़ता था. दिन में दो घंटे पानी आता था और गर्मियों में तो दो दिन बाद पानी की सप्लाई आ रही थी, लेकिन अब हर रोज 12 घण्टे पानी की सप्लाई आ रही है.