शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 11वें दिन में प्रवेश कर गया. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद 15 मई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया गया. प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू से प्रदेश सरकार को मामलों में कमी आने की उम्मीद है.
कर्फ्यू के 11वां दिन पर्यटकों से गुलजार रहने वाला राजधानी शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान बिल्कुल खाली पड़ा हुआ है. केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आवाजाही कर रहे हैं. पुलिस जवान भी लोगों से पूछताछ करते हैं. बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
रोजाना आ रहे 4 से 5 हजार मामले
प्रदेश में रोजाना 4 से 5 हजार मामले सामने आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अभी तक बंदिशों का असर मामले में देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार बढ़ रहे मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में वृद्धि को लेकर भी चिंतित है.