शिमला :कोविड-19 की वजह से प्रदेश के सभी स्कूल बंद है. ऐसे में छात्रों की सुविधा को देखते हुए राजधानी शिमला के स्कूलों ने बेहद ही सुविधाजनक तरीका निकाला है. छात्र घर बैठे ही 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
शिमला शहर के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए ऑनलाइन ही प्रवेश की सुविधा मुहैया करवाई है,जिसके माध्यम से छात्र ऑनलाइन ही अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं और इसी के माध्यम से छात्रों को आगामी कक्षा में प्रवेश स्कूल की ओर से दिया जाएगा.
राजधानी शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के साथ ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश देने के लिए स्कूलों ने ऑनलाइन तकनीक का सहारा लिया है.