शिमला: हिमाचल में रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 119 नए मामले आए. हर रोज सौ से अधिक कोरोना के मामले आना सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का कारण बन गया है. इस बीच राहत भरी खबर यह है कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना से 81 लोगों ने जंग जीत ली.
नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3993 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1308 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 2632 लोग ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को जिला सोलन में कोरोना के 25, शिमला, हमीरपुर और कांगड़ा में 13-13, चंबा में 4, कुल्लू में 8, बिलासपुर में 12, मंडी में 14, सिरमौर में 8 और ऊना में 9 मामले सामने आए हैं.
जिलेवार एक्टिव केस