शिमला:अब सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग वालों को टीकाकरण सत्र 14, 15, 16, 17 और 18 जून को लगाए जाएंगे, यदि किसी जिले में वैक्सीन शेष रह जाती है तो संबंधित जिले में टीकाकरण के लिए 19 जून, 2021 को मॉप-अप राउंड भी होगा.
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने अनुसार राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन निर्माताओं से खरीदी गई वैक्सीन को 19 जून तक समाप्त करने की योजना है. भारत सरकार की नई निःशुल्क वैक्सीन नीति 21 जून से लागू होगी.
टीकाकरण के लिए पंजीकरण सत्र एक दिन पूर्व दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रकाशित किए जाएंगे. सत्र 100 लाभार्थियों के लिए तैयार किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई कोविड-19 वैक्सीन की खेप आज प्रदेश में पहुंच गई है.
इससे पहले, भारत सरकार के निर्णय के अनुसार राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की 1,17,830 खुराकें अलग-अलग चरणों में 16, 26 जून व 2 जुलाई, 2021 को प्राप्त होनी थी, लेकिन अब यह पूरी सप्लाई एक साथ 12 जून को ही प्रदेश में पहुंच गई है. 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई कोरोना वैक्सीन की यह सभी खुराकें 21 जून से पहले इस वर्ग को लगाई जानी हैं.
टीकाकरण के लिए सत्र बुक करने होंगे
प्रवक्ता ने कहा कि टीकाकरण के लिए केवल जनजातीय/दुर्गम क्षेत्रों में ही ऑनसाइट पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी, जबकि अन्य क्षेत्रों को ऑनलाइन माध्यम से ही टीकाकरण के लिए सत्र बुक करने होंगे.