हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पहुंची कोविड-19 वैक्सीन की 1,17,830 खुराकें - शिमला लेटेस्ट न्यूज

हिमाचल में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग वालों को टीकाकरण सत्र 14, 15, 16, 17 और 18 जून को लगाए जाएंगे, यदि किसी जिले में वैक्सीन शेष रह जाती है तो संबंधित जिले में टीकाकरण के लिए 19 जून, 2021 को मॉप-अप राउंड भी होगा.

shimla corona shimla news, कोरोना वैक्सीन शिमला न्यूज
कॉनसेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 12, 2021, 10:33 PM IST

शिमला:अब सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग वालों को टीकाकरण सत्र 14, 15, 16, 17 और 18 जून को लगाए जाएंगे, यदि किसी जिले में वैक्सीन शेष रह जाती है तो संबंधित जिले में टीकाकरण के लिए 19 जून, 2021 को मॉप-अप राउंड भी होगा.

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने अनुसार राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन निर्माताओं से खरीदी गई वैक्सीन को 19 जून तक समाप्त करने की योजना है. भारत सरकार की नई निःशुल्क वैक्सीन नीति 21 जून से लागू होगी.

टीकाकरण के लिए पंजीकरण सत्र एक दिन पूर्व दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रकाशित किए जाएंगे. सत्र 100 लाभार्थियों के लिए तैयार किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई कोविड-19 वैक्सीन की खेप आज प्रदेश में पहुंच गई है.

इससे पहले, भारत सरकार के निर्णय के अनुसार राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की 1,17,830 खुराकें अलग-अलग चरणों में 16, 26 जून व 2 जुलाई, 2021 को प्राप्त होनी थी, लेकिन अब यह पूरी सप्लाई एक साथ 12 जून को ही प्रदेश में पहुंच गई है. 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई कोरोना वैक्सीन की यह सभी खुराकें 21 जून से पहले इस वर्ग को लगाई जानी हैं.

टीकाकरण के लिए सत्र बुक करने होंगे

प्रवक्ता ने कहा कि टीकाकरण के लिए केवल जनजातीय/दुर्गम क्षेत्रों में ही ऑनसाइट पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी, जबकि अन्य क्षेत्रों को ऑनलाइन माध्यम से ही टीकाकरण के लिए सत्र बुक करने होंगे.

उन्होंने कहा कि 15, 16, 17 व 18 जून, 2021 को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए पंजीकरण सत्र एक दिन पूर्व दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रकाशित किए जाएंगे. सत्र 100 लाभार्थियों के लिए तैयार किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि टीकाकरण केद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्बन्धित उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रबन्ध किए जाएंगे.

1.7 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा

प्रवक्ता ने कहा कि आगामी सप्ताह में राज्य में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए लगभग 1706 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे और इस आयु वर्ग में ही 1.7 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राज्य के गैर जनजातीय व गैर दुर्गम क्षेत्रों के इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा और सभी पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर अपना अप्वाइंटमेंट शेड्यूल करना होगा.

पंजीकरण, समय और केंद्र की शेड्यूलिंग आरोग्य सेतू ऐप के माध्यम से भी की जा सकती है. बिना पंजीकरण वाले किसी भी लाभार्थी का टीकाकरण नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-यूं ही कोई वीरभद्र सिंह नहीं हो जाता, पक्ष-विपक्ष में भी समान रूप से लोकप्रिय हैं राजनीति के राजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details