शिमला:केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश की 1250 किलोमीटर लम्बाई की 112 ग्रामीण सड़कों और एक पुल को स्तरोन्नत व सुधार करने के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है.
इन परियोजनाओं के लिए 964.25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इनमें 109 सड़कों को हरित और पर्यावरण अनुकूल तकनीक के अन्तर्गत तैयार किया जाएगा. 17 सड़कों को मध्यवर्ती लेन मानकों, 6 सड़कों को सिंगल लेन मानकों के आधार पर स्तरोन्नत किया जाएगा, जबकि 89 सड़कों को सिंगल लेन मानकों के आधार पर सुधार होगा.