हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को मोदी सरकार का तोहफा, 112 सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी - ग्रामीण विकास सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक

इन परियोजनाओं के लिए 964.25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इनमें 109 सड़कों को हरित और पर्यावरण अनुकूल तकनीक के अन्तर्गत तैयार किया जाएगा. 17 सड़कों को मध्यवर्ती लेन मानकों, 6 सड़कों को सिंगल लेन मानकों के आधार पर स्तरोन्नत किया जाएगा, जबकि 89 सड़कों को सिंगल लेन मानकों के आधार पर सुधार होगा.

112 rural road projects sanctioned by the Center government
फाइल फोटो

By

Published : Nov 28, 2019, 2:53 PM IST

शिमला:केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश की 1250 किलोमीटर लम्बाई की 112 ग्रामीण सड़कों और एक पुल को स्तरोन्नत व सुधार करने के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है.

इन परियोजनाओं के लिए 964.25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इनमें 109 सड़कों को हरित और पर्यावरण अनुकूल तकनीक के अन्तर्गत तैयार किया जाएगा. 17 सड़कों को मध्यवर्ती लेन मानकों, 6 सड़कों को सिंगल लेन मानकों के आधार पर स्तरोन्नत किया जाएगा, जबकि 89 सड़कों को सिंगल लेन मानकों के आधार पर सुधार होगा.

इन परियोजनाओं में बिलासपुर, कुल्लू और चम्बा जिला की छह-छह, सोलन, ऊना और हमीरपुर की नौ-नौ, कांगड़ा की 24, किन्नौर की तीन, लाहौल-स्पीति की दो, मण्डी की 20, शिमला की 11 और सिरमौर जिले की सात सड़कों को स्तरोन्नत करने का प्रस्ताव है. नई दिल्ली में ग्रामीण विकास सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इन सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में बर्फ'भारी', दूसरे दिन भी सरकारी और निजी स्कूल बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details