हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में अब 11 पुलिस अधिकारियों के तबादले, 4 जिलों के SP बदले - जयराम सरकार

हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. सोमवार देर रात गृह विभाग ने 11 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. वहीं, चार जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 9, 2019, 7:52 AM IST

शिमला: जयराम सरकार ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत 11 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. सोमवार देर रात गृह विभाग ने तबादला आदेश जारी किए हैं. ज्ञानेश्वर सिंह को आईजी क्राइम, डीआईजी संतोष पटियाल को प्रधानाचार्य पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह, एसपी बिलासपुर अशोक कुमार को डीआईजी इंटेलिजेंस के पद पर बतौर एसपी इंटेलिजेंस लगाया गया है.

वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर विमुक्त रंजन पुलिस अधीक्षक कांगड़ा होंगे. एसपी पीटीसी डरोट सौम्या सांबशिवन को कमांडेंट तीन आईआरबीएन पंडोह और अंजुम आरा को कमांडेंट 1 एचपीएपी जुन्गा लगाया है. एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री को कमांडेंट 1 आईआरबीएन बनगढ़ के साथ 5 आईआरबीएन बस्सीका का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. राज्यपाल की नाराजगी के बाद से बस्सी में बतौर कमांडेंट तैनात गौरव सिंह को एसपी कुल्लू लगाया गया है.

एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा को एसपी बिलासपुर, कमांडेंट 1 एचपीएपी जुन्गा संजीव कुमार गांधी को कमांडेंट 2 आईआरबीएन सकोह और कमांडेंट सकोह के पद पर तैनात एचपीएस अधिकारी संजू राम राणा को एसपी किन्नौर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details