शिमला: हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदिन हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की वजह से हिमाचल में सड़क हादसे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बात अगर बीते सोमवार की करें तो प्रदेश में एक दिन में चार जगहों पर भीषण हादसे की घटना सामने आई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई. शिमला में दो अलग-अलग जगहों पर एक्सीडेंट हुआ. वहीं, मंडी और सिरमौर से भी सड़क हादसे की खबर सामने आई.
पिकअप खाई में गिरने से 6 की मौत: बीते दिन शिमला जिले के सुन्नी में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, हादसे में 6 गंभीर रूप से घायलों का सुन्नी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को सुन्नी को किंगल से जोड़ने वाले लिंक रोड पर यह हादसा हुआ. पिकअप में ड्राइवर सहित 12 लोग सवार थे. ये सभी लोग कढार घाट से मंडी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान कढार घाट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. जबकि 6 घायलों का इलाज चल रहा है.
बेकाबू ट्रक ने गाड़ियों को रौंदा: वहीं, राजधानी शिमला के विकासनगर से भी बीते सोमवार को सड़क हादसे की घटना सामने आई. जहां एक बेकाबू ट्रक ने 4 गाड़ियों को बुरी तरह रौंद दिया. वहीं, कई गाड़ियों को हल्का नुकसान हुआ है. वहीं, गाड़ियों को टक्कर मारकर ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है. बेकाबू ट्रक की टक्कर से एक गाड़ी पेड़ से लटक गई. जबकि दूसरी गाड़ियां एक दूसरे पर चढ़ गई. वहीं, तीन अन्य गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. आरोपी ट्रक ड्राइवर नागालैंड का बताया जा रहा है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. ट्रक को ट्रेस किया जा रहा है.