शिमला: आईजीएमसी में कैंसर अस्पताल की ओपीडी को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कैंसर ओपीडी में 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. गौर रहे कि बीते रोज अस्पताल में ब्रेकीथेरेपी के लिए आए मरीजों के मंगलवार को कोरोना के टेस्ट लिए थे. इसमें 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके चलते ओपीडी में दाखिल सभी मरीजों के एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट लिए गए.
IGMC कैंसर वॉर्ड में निकले 11 कोरोना पॉजीटिव, 48 घंटे के लिए OPD बंद - आईजीएमसी कैंसर अस्पताल न्यूज
कैंसर अस्पताल की ओपीडी को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कैंसर ओपीडी में 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी को बंद करने का फैसला लिया है. वहीं, मरीजों से पूछने के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया. मरीजों के पॉजीटिव आने के बाद वार्ड को सेनिटाइज किया गया. गौर रहे कि इससे पहले भी कैंसर अस्पताल में चार डॉक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव आए थे.
कैंसर अस्पताल के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि वार्ड में दाखिल11 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को सुविधा अनुसार होम आइसोलेशन में रखा गया है. फिलहाल ओपीडी को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.