हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी होगी दूर, 109 विशेषज्ञ डॉक्टर किए गए तैनात - प्रत्येक कॉलेज में 15-20 विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे गए

प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के पूरा करने के लिए प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 109 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की है. हिमाचल के प्रत्येक कॉलेज में 15-20 विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे गए हैं. प्रदेश सरकार ने इन डॉक्टरों को जीडीओ से पदोन्नत कर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर बनाया है.

109 new doctors appointed in himachal

By

Published : Nov 10, 2019, 6:04 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी की शिकायतें आ रही थी, लेकिन अब प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 109 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है और प्रत्येक कॉलेज में 15-20 विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश के आईजीएमसी शिमला, नाहन, नेरचौक, टांडा, हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेजों में 109 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है. प्रदेश सरकार ने इन डॉक्टरों को जीडीओ से पदोन्नत कर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर बनाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की भारी कमी चल रही थी, ऐसे में प्रदेश सरकार ने शिमला मेडिकल कॉलेज और टांडा से अन्य मेडिकल कॉलेजों के लिए डॉक्टर शिफ्ट किए थे. नए सिरे से तैनात किए गए डॉक्टरों की सूची में अनाटोमी, बायो केमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कार्डियोलॉजी, कम्यूनिटी मेडिसन, जनरल मेडिसन, डरमाटोलॉजी, निफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, आर्थोपेडिक्स विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार चंबा मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को वेतन के साथ 15,000 रुपये का अतिरिक्त इन्सेंटिव दिया जाएगा. डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पहले साल में इन डॉक्टरों को 55,000 प्रति महीना, दूसरे साल में 57,000 रुपये प्रति महीना और तीसरे साल में 60,000 रुपये फिक्स प्रति महीना सैलरी निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details