हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में 106 कोरोना वारियर्स को लगी वैक्सीन, 42 दिन तक बरतनी होगी सावधानी

रामपुर बुशहर में आज कोरोना वैक्सीन का पहला चरण शुरू हो चुका है. जिसका शुभारंभ एसडीएम रामपुर ने किया. इस दौरान रामपुर में पहले चरण में 106 नर्सिज व आशा वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. 28 दिन के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी.

Corona warrior
Corona warrior

By

Published : Jan 16, 2021, 3:52 PM IST

रामपुरःआज प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीन के टीके कोरोना वारियर्स को लगाए जा रहे हैं. फिलहाल इन्हें एहतियात बरतने की आवश्यकता है. जानकारी देते हुए बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि जिन जिन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन आज से लगाई जा रही है. उन्हें फिलहाल इतिहास बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि वह सभी स्वास्थ्य विभाग के जारी दिशानिर्देश का पालन करें.

42 दिन तक सावधानी बरतना जरूरी

बीएमओ रामपुरडॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि जिन्हें वैक्सीन लगाई जा चुकी है उन्हें 42 दिन तक सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इसके उपरांत ही एंटीबॉडीज उनके शरीर में बनना शुरू हो जाएंगी, लेकिन तब तक सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि जिन बेनेफिशरी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है वह इस बात का खास ख्याल रखें की उन्हें भी एहतियात बरतना उतना ही आवश्यक है जितना की अन्य लोगों को है. 28 दिन के बाद दूसरी वैक्सीन इन लोगों को फिर से लगाई जाएगी.

रामपुर बुशहर में कोरोना वैक्सीन का पहला चरण शुरू

रामपुर बुशहर में आज कोरोना वैक्सीन का पहला चरण शुरू हो चुका है. जिसका शुभारंभ एसडीएम रामपुर ने किया. इस दौरान रामपुर में पहले चरण में 106 नर्सिज व आशा वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मीयों ने कहा

जिन नर्सों को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है उन्होंने बताया कि वह अच्छा महसुस की रही हैं. उन्होंने अन्य स्टाफ से भी कोरोना वैक्सिंग को लगवाने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि वैक्सीन की प्रक्रीया को पूरा करके ही इस महामारी से जंग लड़ी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details