शिमला: पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो गई है. प्रदेश की 102 पंचायतें निर्विरोध चुनी गईं. इसके अलावा 14 प्रधान, 30 उप प्रधान और 54 बीडीसी सदस्यों का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है. जबकि एक भी जिला परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित नहीं हुआ है.
15 लाख की इनामी राशि की हकदार पंचायतें
सिरमौर जिले में सबसे ज्यादा 33 पंचायतें, किन्नौर जिला में 23 पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. बिलासपुर जिले में 2 पंचायतें, कांगड़ा जिला में 1 पंचायत, कुल्लू जिला में 1 पंचायत, लाहौल स्पिति की 11, मंडी की 12, शिमला की 12, सोलन में 3, ऊना जिला की 4 पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. जो पंचायतें पूरी तरह निर्विरोध चुनी जाती हैं वह 15 लाख की इनामी राशि की हकदार होती हैं.
कई पंचायतें चुनी गईं निर्विरोध
हिमाचल प्रदेश पंचायती राज संगठन चुनाव को लेकर पहाड़ों में सर्द मौसम में गरमाई राजनीति नाम वापस लेने के बाद चुनाव मैदान में डटे उम्मीदवारों ने शुरू किया. प्रदेश में कुल पंचायतों में से 102 पंचायतें पूरी की पूरी निर्विरोध चुनी गईं. प्रदेश भर में 14 प्रधान, 30 उप प्रधान और 54 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुने गए. वहीं, निर्वाचित जिला परिषद की 249 सीटों के लिए 1182 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
स्टेट इलेक्ट्रोल ऑफिसर संजीव कुमार महाजन चुनावी मैदान में हैं उम्मीदवार
नाम वापसी और छंटनी के बाद पंचायत सदस्यों पद के लिए 39 हजार 483 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. जबकि प्रधान पद की 3424 के लिए 16164 उम्मीदवार मैदान में है. उपप्रधान पद के 3560 सीटों के लिए 18575. जबकि पंचायत समिति के 1692 पदों के लिए 6729 उम्मीदवार अब मैदान चुनाव लड़ रहे है. जिला परिषद की 249 सीटों पर 1193 उम्मीदवार मैदान में है.
सरकारी अवकाश की अधिसूचना जारी
स्टेट इलेक्ट्रोल ऑफिसर संजीव कुमार महाजन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पंचायती राज चुनावों के चलते सरकारी अवकाश की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार जहां 17, 19 या 21 जनवरी को पंचायती राज चुनाव होंगे, उन संबंधित क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारियों को उस दिन अवकाश घोषित किया गया है. इस अधिसूचना के अनुसार जहां भी ये चुनाव होंगे, वहां के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कॉर्पोरेशन, शिक्षण संस्थान और ओद्यौगिक इकाइयों के साथ-साथ दुकानें भी बंद रहेंगी. प्रदेश में 22 जनवरी को अपना कार्यकाल पूरा कर रहीं पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव तीन चरणों में होंगे. 17, 19 और 21 जनवरी 2021 को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान होगा.
ये भी पढे़ं-हिमाचल में आयकर का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा डिपुओं से राशन