हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खुले में कूड़ा फेंकने वालों की फोटो देने पर मिलेंगे इतने रुपए, नगर निगम शिमला ने जारी किए आदेश - महापौर सत्या कौंडल

नगर निगम शिमला गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों से नगर निगम अब जुर्माना वसूला करेगा. इसके लिए अब नगर निगम लोगों का सहयोग लेने जा रहा है. नगर निगम की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक खुले में कूड़ा फेंकते हुए लोगों की फोटो देने वालों को सौ रुपए दिए जाएंगे.

shimla
shimla

By

Published : Aug 22, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 11:51 AM IST

शिमला: शिमला शहर इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 20 शहरों में स्थान नहीं बना पाया है. वहीं, अब नगर निगम शिमला गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. खुले में कूड़ा फेंकने वालों से नगर निगम अब जुर्माना वसूला करेगा. इसके लिए अब नगर निगम लोगों का सहयोग लेने जा रहा है.

नगर निगम की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक खुले में कूड़ा फेंकते हुए लोगों की फोटो देने वालों को सौ रुपए दिए जाएंगे. नगर निगम की ओर से शहर के कई हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं और खुले में कूड़ा फेंकने वालों की वीडियो को स्क्रीन पर चलाया जा रहा है. साथ ही अब 500 रुपए जुर्माना भी वसूला जाएगा.

नगर निगम द्वारा कई बार लोगों से खुले में कूड़ा न फेंकने की अपील की, लेकिन लोगों पर निगम की अपील का कोई असर नहीं पड़ रहा है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि नगर निगम के कर्मी शहर को स्वच्छ रखने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं और नगर निगम सभी घरों में कर्मी भेज कर कूड़ा एकत्रित कर रहा है. बाजवूद इसके लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं.

अब जो लोग खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटेगा और इसके लिए निगम जनता का सहयोग ले रहा है और जो लोग कूड़ा फेंकने वालों की फोटो नगर निगम को देगा, उन्हें सौ रुपए दिए जाएंगे और कूड़ा फेंकने वालों से निगम 500 रुपए जुर्माना वसूला करेगा. उन्होंने लोगों से खुले में कूड़ा न फेंकने और शहर को स्वच्छ रखने की लोगों से अपील भी की.

पढ़ें:गिटार बेचने का ऑनलाइन विज्ञापन देना पड़ा महंगा, बच्चे की गलती से ठग ने खाते से उड़ाए पैसे

Last Updated : Sep 16, 2020, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details