शिमला/रोहड़ू: कोविड केयर डेडिकेटेड सेंटर रोहड़ू अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के चलते लोगों में कोरोना महामारी के खौफ को कम करने का काम कर रहा है. सेंटर में चिकित्सकों और स्टाफ द्वारा बहतरीन सेवाएं दी जा रही हैं. सेंटर में दी जा रही बेहतरीन सेवाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक यहां भर्ती हुए कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट शत प्रतिशत रहा है.
यह सेंटर शिमला शहर के अलावा जिला का दूसरा और आखिरी कोविड केयर सेंटर है. डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर टेस्टिंग की सुविधा भी मुहैया करवा रहा है. इस सेंटर में आज तक कुल 57 कोरोना संक्रमित लोगों को भर्ती करवाया गया है, जिसमें से 47 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं और 10 लोगों का इलाज इस वक्त सेंटर में चल रहा है. चिकित्सकों की बेहतरीन सुविधाओं और मेहनत के चलते यहां पर लाए गए एक भी कोरोना संक्रमित को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ रही है और न ही किसी को शिमला व अन्य स्थानों को रेफर किया गया है.