जयपुर:राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज 99वें दिन दौसा से शुरू हुई. आज इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. 16 दिसंबर यानि शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा अपने 100 दिन पूरे करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी यात्रा के 100वें दिन (100 days of Bharat Jodo Yatra) को खास बनाने में जुट गई है.
बता दें, यात्रा के 100वें दिन हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के सभी कांग्रेस विधायकों के साथ इस यात्रा में शामिल होंगे. सुक्खू शाम 4:30 बजे जयपुर (CM Sukhwinder Singh Sukhu in Rajasthan) पहुंचेंगे और शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 16 दिसंबर को सीएम सुक्खू हिमाचल के सभी कांग्रेस विधायकों के साथ भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे.
वहीं, 16 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा का 100वां दिन पूरा होने जा रहा है. ऐसे में शाम 4:00 बजे राहुल गांधी जयपुर स्थित नए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी रात 8:00 बजे से जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर होने वाले भारत जोड़ो कंसर्ट में शामिल होंगे. 16 दिसंबर की रात को राहुल गांधी जयपुर ही रहेंगे और 17 दिसंबर को सुबह वे दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. 16 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल पर होने जा रहे भारत जोड़ो कॉन्सर्ट में मुख्य गायिका श्रेया घोषाल होंगी.
एकजुट की तस्वीर आ सकती है सामने- पहले राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौसा में होनी थी, लेकिन अब यह राजधानी जयपुर के नए पीसीसी मुख्यालय हॉस्पिटल रोड पर होगी. राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रहा राजनीतिक दांवपेच वाला राजनीतिक युद्ध अभी भारत जोड़ो यात्रा तक शांति काल मना रहा है. यात्रा के राजस्थान से निकलने के साथ ही फिर से दोनों नेताओं के बीच कुर्सी की रस्साकशी हो सकती है. ऐसे में दौसा से जयपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के साथ एक बार फिर दोनों नेताओं की एकजुट होने की तस्वीरें सामने आ सकती हैं.
इन योजनाओं को कर सकते हैं लॉन्च-वैसे तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब तक किसी तरह का कोई राजनीतिक निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन राजस्थान में क्योंकि कांग्रेस की सरकार है और 17 दिसंबर को गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने जा रहे हैं तो ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को दिए जाने वाले फ्री मोबाइल योजना की शुरुआत राहुल गांधी से करवा सकते हैं. इस योजना के तहत चिरंजीवी योजना के तहत रजिस्टर्ड 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं को फोन दिया जाएगा, जिसमें 3 साल तक फ्री इंटरनेट, कॉल और मैसेज की सुविधा होगी. इस योजना के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ अन्य जन साधारण से जुड़ी योजनाओं का भी शुभारंभ राहुल गांधी से करवा सकते हैं.
काटजू दंपती से मिल सकते हैं राहुल गांधी- राहुल गांधी जयपुर में पीसीसी के नए भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो उससे करीब 1 किलोमीटर दूरी पर ही रहने वाले काटजू परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि सरोजनी मार्ग पर काटजू दंपती रहते हैं. स्वरूप काटजू रिश्तेदारी में राहुल गांधी की दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी थी. अब राहुल गांधी जब भी जयपुर आते हैं तो वह स्वरूप काजू के बेटे और बहू काटजू दंपती से मिलने भी जाते हैं. ऐसे में संभावना है कि इस बार भी राहुल गांधी काटजू परिवार से मुलाकात करने जयपुर पहुंचे.
हिमाचल कैबिनेट पर लग सकती है मुहर- वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस जयपुर में इसलिए शिफ्ट की गई है क्योंकि यात्रा के पड़ाव स्थल पर इंटरनेट समेत अन्य सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में राहुल गांधी की बात आम लोगों तक पहुंचने में देरी हो सकती थी. वहीं, 16 दिसंबर की रात राहुल गांधी जयपुर प्रवास पर ही रहेंगे. इस दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और सभी विधायक जयपुर में मौजूद रहेंगे. ऐसे में संभव है कि हिमाचल में कैबिनेट को अंतिम रूम देने का काम भी राहुल गांधी करें. इसके साथ ही राजस्थान के लिए अगर कांग्रेस पार्टी कोई निर्णय लेना चाहती है तो उसे लेकर सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी अवगत करा दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं:सोलन में अंबुजा सीमेंट प्लांट भी अनिश्चित काल के लिए बंद, हजारों परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट