हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चरस तस्करी के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास, नेपाली मूल के व्यक्ति से बरामद हुई थी करीब 7 किलो चरस - रघुनाथ मंदिर

न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंण्डपीठ ने प्रार्थी की अपील को खारिज करते हुए कहा कि मामले का तमाम रिकॉर्ड दर्शाता है कि दोषी खुद को निर्दोष साबित नहीं कर सका और अभियोजन पक्ष ने यह साबित कर दिया कि प्रार्थी एक बोरी में बड़ी मात्रा में चरस ले जा रहा था.

himachal high court

By

Published : Aug 7, 2019, 10:09 PM IST

शिमलाः प्रदेश हाईकोर्ट ने 6 किलो 100 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए नेपाली नागरिक शेर बहादुर को 10 साल के कठोर कारावास व एक लाख रुपये जुर्माने की सजा पर मुहर लगा दी है. हाइकोर्ट ने कुल्लू के विशेष न्यायाधीश के 6 दिसंबर 2016 के फैसले को जायज ठहराते हुए उसकी अपील खारिज की.

न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंण्डपीठ ने प्रार्थी की अपील को खारिज करते हुए कहा कि मामले का तमाम रिकॉर्ड दर्शाता है कि दोषी खुद को निर्दोष साबित नहीं कर सका और अभियोजन पक्ष ने यह साबित कर दिया कि प्रार्थी एक बोरी में बड़ी मात्रा में चरस ले जा रहा था.

इसलिए निचली अदालत द्वारा उसे सुनाई गई सजा सही है. मामले के अनुसार 22 दिसम्बर 2014 को दोषी शेर बहादुर जब भुंतर मणिकर्ण सड़क पर चीला कैंची मोड़ नामक स्थान पर पहुंचा तो उसका सामना उस समय रघुनाथ मंदिर में हुई चोरी की वस्तुओं को ढूंढने गई पुलिस टीम से हुआ.

इसके बाद पुलिसवालों को देख कर वह घबरा गया और जब पुलिस ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 6 किलो 100 ग्राम चरस पाई गई. एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर शेर बहादुर के खिलाफ मुकदमा चलाया गया.

निचली अदालत ने अभियोजन पक्ष की दलीलों और मामले के साक्ष्यों को दोष साबित करने के लिये पर्याप्त मानते हुए उसे 10 साल के कठोर कारावास व एक लाख रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई, इसके बाद अब हाईकोर्ट ने भी इन आरोपों को सही ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details