रामपुर: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के दायरे में आने वाले पुलिस थाना रामपुर के हनुमान घाट के समीप एक 10 साल के नाबालिग की सतलुज नदी में गिरने से मौत हो गई है. घटना आज देर शाम की बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना मिली की उक्त स्थान पर एक युवक गिरा हुआ है. पुलिस को सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हो गई और ग्रामीणों की मदद से नाबालिग का शव नदी से बाहर निकाला. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे का पैर फिसलने के कारण वह सतलुज नदी की चपेट में आ गया. पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण वह नदी में ही समा गया.