शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन 700 से 800 मरीज संक्रमित हो रहे हैं. वहीं, मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी शिमला कोरोना हॉट स्पॉट बनती जा रही है. जिले में कोरोना मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में आईजीएमसी में अब तक की सबसे ज्यादा 10 मौत कोरोना से हुई है. इसमें एक रामपुर से रेफर गर्भवती महिला भी शामिल है.
गर्भवती महिला की मौत
30 साल की गर्भवती महिला 8 दिसंबर को रामपुर से रेफर होकर आईजीएमसी आई थी. महिला को कोरोना के साथ निमोनिया था. 11 दिसंबर सुबह 4 बजे के लगभग महिला ने दम तोड़ दिया. इसके साथ अन्य 9 लोग की भी कोरोना से मौत हुई है. गुरुवार को जिला में कोरोना के 77 मरीज सामने आए हैं.