हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, हिमाचल में बनेंगे 10 नए इंडोर खेल स्टेडियम - हिमाचल में इंडोर खेल स्टेडियम

हिमाचल में जल्द ही दस इंडोर खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जाएगा. प्रदेश सरकार के इस निर्णय से हिमाचल में कई युवा खिलाड़ियों को देश और प्रदेश का नाम चमकाने का मौका मिलेगा.

10 new indoor sports stadiums to be built in Himachal
फोटो

By

Published : Sep 2, 2020, 5:23 PM IST

शिमला:राज्य में 10 नए इंडोर खेल स्टेडियमों के निर्माण की घोषणा से प्रदेश खेलों में खासकर बॉक्सिंग को सबसे अधिक बढ़ावा मिलेगा. जिला खेल अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा है कि खेल मंत्री राकेश पठानिया की घोषणा से जहां खिलाड़ियों में उत्साह है, वहीं राज्य में आने वाले समय में खेल गतिविधियों के और तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद बंधी है.

प्रदेश के खिलाड़ियों में बॉक्सिंग को लेकर अत्यधिक आकर्षण है. नए खेल परिसरों में आधुनिक सुविधाएं मिलने और नया आधारभूत ढांचा तैयार होने से खिलाड़ी ज्यादा बेहतर ढंग से भविष्य की तैयारियां कर सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि अनुराग वर्मा ने हिमाचल का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी चमकाया है. अनुराग वर्मा बॉक्सिंग में नेशनल खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि खेल मंत्री के प्रयासों से प्रदेश में बॉक्सिंग और अधिक लोकप्रिय होगी. उन्होंने राज्य की नई खेल नीति शीघ्र ही लाने की सरकार की घोषणा का भी स्वागत किया है.

राज्य में खेल विश्वविद्यालय स्थापित होने से हिमाचल ने केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक खिलाड़ी पैदा कर सकेगा. यहां की भौगोलिक परिस्थिति खेलों के लिए अत्यधिक उपयुक्त हैं. अनुराग ने बताया कि हर जिले के लिए इंफास्टक्चर आ रहा है. इससे प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और प्रदेश में भी अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे.

अनुराग वर्मा ने कहा कि प्रदेश में बॉक्सिंग का रिजल्ट सबसे बेहतर है. हाल ही में प्रदेश के युवा आशीष ने ओलपिंक क्वालीफाई किया है. वह प्रदेश का पहला बॉक्सर है, जिसने टोक्यों ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. उन्होंने बताया कि महिला बॉक्सर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा कर रही हैं. प्रदेश के बहुत से ऐसे बॉक्सर हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना महामारी के बाद स्मार्ट सिटी धर्मशाला में तेजी से बढ़ेंगे विकास कार्य: सुरेश भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details