शिमला:राज्य में 10 नए इंडोर खेल स्टेडियमों के निर्माण की घोषणा से प्रदेश खेलों में खासकर बॉक्सिंग को सबसे अधिक बढ़ावा मिलेगा. जिला खेल अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा है कि खेल मंत्री राकेश पठानिया की घोषणा से जहां खिलाड़ियों में उत्साह है, वहीं राज्य में आने वाले समय में खेल गतिविधियों के और तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद बंधी है.
प्रदेश के खिलाड़ियों में बॉक्सिंग को लेकर अत्यधिक आकर्षण है. नए खेल परिसरों में आधुनिक सुविधाएं मिलने और नया आधारभूत ढांचा तैयार होने से खिलाड़ी ज्यादा बेहतर ढंग से भविष्य की तैयारियां कर सकेंगे.
बता दें कि अनुराग वर्मा ने हिमाचल का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी चमकाया है. अनुराग वर्मा बॉक्सिंग में नेशनल खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि खेल मंत्री के प्रयासों से प्रदेश में बॉक्सिंग और अधिक लोकप्रिय होगी. उन्होंने राज्य की नई खेल नीति शीघ्र ही लाने की सरकार की घोषणा का भी स्वागत किया है.