हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, 90 पहुंचा कोरोना संक्रमितों की संख्या - corona positive in himachal

तेज रफ्तार से बढ़ते कोरोना के मामलों ने प्रदेश सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन ही प्रदेश में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं.

10 new Corona positive cases
डिजाइन फोटो.

By

Published : May 18, 2020, 11:21 PM IST

Updated : May 19, 2020, 11:01 AM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन 4.0 के पहले ही दिन हिमाचल में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये एक दिन में सामने आने वाले मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

बिलासपुर जिले में पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये गुजरात के अहमदाबाद से हमीरपुर लौटे थे. इसके अलावा 19 साल के एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. युवक दिल्ली से लौटा है और पंजाब सीमा के साथ लगते गांव का निवासी है.

वहीं, हमीरपुर जिला में एक साथ पांच नए मामले सामने आए हैं. इनमें तीन सुजानपुर क्षेत्र तो दो नादौन उपमंडल के हैं. ये सभी हाल ही में मुंबई से लौटे हैं. इनके अलावा कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल के जौंटा मनेड़ गांव में गुरुग्राम से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक की पत्नी भी संक्रमित हो गई है.

साथ ही कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. ऊना और हमीरपुर से एक- एक कोरोना पॉजिटिव ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामलों की कुल संख्या 41 हो गई है, जबकि प्रदेश में अब तक 90 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. राज्य में अब तक 31,361 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 22,176 लोग अभी भी निगरानी में है और 9,186 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 18,224 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 42 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

Last Updated : May 19, 2020, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details