शिमला: आईजीएमसी में शुक्रवार को स्क्रब टाइफस के 10 नए मामले आये हैं. प्रशासन ने 43 लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे, जिसमें से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्क्रब के 10 में से नौ मामले जिला शिमला से हैं. इसमें आठ महिलाएं हैं और दो पुरुष शामिल हैं.
पॉजिटिव पाए गए लोगों में पांच वर्षीय जनक खलीणी शिमला, 55 वर्षीय जमना देवी मंडी करसोग, 13 वर्षीय दीक्षा चौपाल शिमला, 24 वर्षीय लता सुन्नी शिमला, 42 वर्षीय दीपक रामपुर शिमला, 60 वर्षीय केवला देवी चौपाल शिमला, 51 वर्षीय बिमला ठियोग शिमला, 35 वर्षीय प्रोमिला रामपुर शिमला, 67 वर्षीय देवी सिंह अर्की सोलन, 78 वर्षीय वेदवती संजौली शिमला से शामिल हैं.