हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा स्क्रब टाइफस का कहर, IGMC में फिर सामने आए 10 नए मामले - हिमाचल में स्क्रब टाइफस

हिमाचल में स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को आईजीएमसी शिमला में स्क्रब टाइफस के 10 नए मामले सामने आए हैं.

10 new cases of scrub typhus in IGMC

By

Published : Sep 20, 2019, 11:50 PM IST

शिमला: आईजीएमसी में शुक्रवार को स्क्रब टाइफस के 10 नए मामले आये हैं. प्रशासन ने 43 लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे, जिसमें से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्क्रब के 10 में से नौ मामले जिला शिमला से हैं. इसमें आठ महिलाएं हैं और दो पुरुष शामिल हैं.

पॉजिटिव पाए गए लोगों में पांच वर्षीय जनक खलीणी शिमला, 55 वर्षीय जमना देवी मंडी करसोग, 13 वर्षीय दीक्षा चौपाल शिमला, 24 वर्षीय लता सुन्नी शिमला, 42 वर्षीय दीपक रामपुर शिमला, 60 वर्षीय केवला देवी चौपाल शिमला, 51 वर्षीय बिमला ठियोग शिमला, 35 वर्षीय प्रोमिला रामपुर शिमला, 67 वर्षीय देवी सिंह अर्की सोलन, 78 वर्षीय वेदवती संजौली शिमला से शामिल हैं.

आईजीएमसी में अब तक 1690 लोगों के ब्लड की जांच की गई है, जिसमें 154 मामले पॉजिटिव आए हैं, जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है. आईजीएमसी में अभी 20 मरीज स्क्रब टाइफस के एडमिट हैं. इसमें आठ महिलाएं, आठ पुरुष और चार बच्चे शामिल हैं.

मामले की पुष्टि करते हएु आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने कहा कि आईजीएमसी में शुक्रवार को 10 मामले स्क्रब टाइफस के पॉजिटिव आए हैं. कुल 43 सैंपल जांच के लिए भेजे थे. उन्होंने कहा कि अभी आईजीएमसी मे 20 लोगों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details