हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शोघी में HRTC बस और कार की भिड़ंत, कार चालक की मौत - शिमला

शोघी में सोमवार देर रात एचआरटीसी बस (एचपी 64-6508) शिमला से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, जैसे ही बस शोघी के पास पहुंची तभी सोलन की तरफ से एक कार (एचपी 52ए-7754) आ रही थी. तभी दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : Jun 11, 2019, 11:13 AM IST

शिमलाः राजधानी के शोघी में सोमवार देर रात एचआरटीसी की बस व एक निजी कार के आपस मे टकरा जाने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल

जानकारी के अनुसार शोघी में सोमवार देर रात एचआरटीसी बस (एचपी 64-6508) शिमला से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, जैसे ही बस शोघी के पास पहुंची तभी सोलन की तरफ से एक कार (एचपी 52ए-7754) आ रही थी. तभी दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई.

घटना की सूचना मौके से वैरीयर शोघी और थाना बालूगंज भी दी गई. जिस पर बालूगंज व बैरियर से कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि कांग्रेस सचिव महेश निवासी जुंगा कार में अकेला सवार था, जिसकी मौके पर मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि कार चालक सोलन की तरफ से गलत दिशा में आ रहा था, जिसकी वजह से कार बस के साथ टकरा गई.

बस चालक कार बचाने की पूरी कोशिश की और बस को बिल्कुल अपनी बाईं तरफ घुमा दिया, लेकिन बस चालक इस हादसे को नहीं टाल सका. एसपी ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के शव को आईजीएमसी रखा गया है. जहां मगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और शव को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details