शिमलाः पर्यटन नगरी शिमला में पर्यटकों का आना लगातार जारी है. कोरोना संकट के बीच पर्यटकों की आमद बढ़ना कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है. हालांकि पर्यटकों की भारी आमद से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है. शिमला में बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड 1 लाख 41 हजार गाड़ियां शोघी बैरियर से क्रॉस हुई हैं. यह सामान्य ट्रैफिक से कई गुना अधिक है.
पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार
शिमला में क्रिसमस के मौके पर 17 हजार, जबकि नए साल पर 18 हजार गाड़ियों ने शिमला की सीमा में प्रवेश किया था. पर्यटकों का लगातार हिमाचल प्रदेश की ओर रुझान बढ़ रहा है. इसके चलते पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौट रहा है.
भारी बर्फ का अलर्ट