शिमला: कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हिमाचल सरकार ने अहम फैसला लिया है. हिमाचल में पहले चरण में अब 1 लाख 35 हजार कोरोना वॉरियर्स को निशुल्क वैक्सीन लगेगी. पहले ये संख्या 70 हजार थी. बाद में इसमें फ्रंट लाइन वारियर्स भी जोड़े गए. इनमें डॉक्टर्स, पैरामैडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी सहित फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में पुलिस कर्मी आदि शामिल हैं.
राज्य सरकार ने टीकाकरण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आगामी एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसी के तहत 11 जनवरी को समूचे राज्य में वैक्सीन का ड्राइ रन होगा. पहले ये ड्राइ रन शिमला में तीन स्थानों पर हुआ था. सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कोविड की स्थिति पर प्रेजेंटेशन के साथ ही विस्तार से चर्चा भी हुई.