हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन का पहला चरण: हिमाचल में 1.35 लाख कोरोना वॉरियर्स का निशुल्क होगा टीकाकरण - हिमाचल में कब आएगी करोना वैक्सीन

हिमाचल में पहले चरण में अब 1 लाख 35 हजार कोरोना वॉरियर्स को निशुल्क वैक्सीन लगेगी. राज्य सरकार ने टीकाकरण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आगामी एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसी के तहत 11 जनवरी को समूचे राज्य में वैक्सीन का ड्राइ रन होगा.

कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 5, 2021, 5:25 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हिमाचल सरकार ने अहम फैसला लिया है. हिमाचल में पहले चरण में अब 1 लाख 35 हजार कोरोना वॉरियर्स को निशुल्क वैक्सीन लगेगी. पहले ये संख्या 70 हजार थी. बाद में इसमें फ्रंट लाइन वारियर्स भी जोड़े गए. इनमें डॉक्टर्स, पैरामैडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी सहित फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में पुलिस कर्मी आदि शामिल हैं.

राज्य सरकार ने टीकाकरण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आगामी एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसी के तहत 11 जनवरी को समूचे राज्य में वैक्सीन का ड्राइ रन होगा. पहले ये ड्राइ रन शिमला में तीन स्थानों पर हुआ था. सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कोविड की स्थिति पर प्रेजेंटेशन के साथ ही विस्तार से चर्चा भी हुई.

कैबिनेट ने इस बात पर संतोष जताया कि हिमाचल में कोविड संक्रमण अब काबू में आ रहा है. एक्टिव केस भी कम हो गए हैं. इसी तरह अब अगले चरण के लिए वैक्सीन की तैयारी हो रही है. कैबिनेट में बताया गया कि वैक्सीन के लिए प्रदेश भर में 300 सेंटर होंगे. हर सेंटर पर सौ लोगों को वैक्सीन लगेगी. इस तरह तीस हजार लोगों को एक ही समय में वैक्सीनेट किया जा सकेगा.

वैक्सीन के दूसरे चरण की केंद्र की गाइडलाइन आना बाकी है. इसके अलावा मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार सहित देश के वैज्ञानिकों का आभार जताने संबंधी प्रस्ताव भी पास किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details