हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के श्यासो में वाहन दुर्घटनाग्रस्त: चालक की मौत...महिला डॉक्टर घायल - हंसा काजा

किन्नौर में हुए एक सड़क हादसे में एक चालक की मौत हो गई, जबकि एक महिला डॉक्टर घायल हो गई. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

CAR ACCIDENT IN Shyaso KinnaurA
किन्नौर के श्यासो में वाहन दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Apr 23, 2020, 6:04 PM IST

किन्नौर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर श्यासो खड्ड के पास टाटा स्कॉर्पियो के सतलुज नदी में गिरने से वाहन में सवार दो में एक की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एचपी 02-ए-0687 में सवार महिला डॉक्टर तंजीन अंगमो धर्मशाला से हंसा काजा में ज्वाईनिंग के लिए जा रहे थे. इस दौरान अचानक श्यासो खड्ड के समीप गाड़ी सतलुज में जा गिरी. दुर्घटना में वाहन चालक शारब दोरजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला डॉक्टर तंजीन अंगमो घायल हुई है.

दुर्घटनास्थल पर बिखरा सामान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल घटना स्थल पहुंचे व लाश को गहरी खाई से सड़क मार्ग तक लाया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details