हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेकाबू होती जा रही है कोरोना की दूसरी लहर, मंडी में ये है स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम - mandi latest news

जोनल अस्पताल मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर और ऑक्सीजन उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर जिला में और कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना जैसे लक्षण होने पर समय पर अपना चैकअप करवाएं और सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें.

Zonal Hospital Mandi CMO Dr. Devendra Sharma on corona
फोटो

By

Published : Apr 20, 2021, 10:25 PM IST

मंडी:पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालात ज्यादा गंभीर ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहले से अधिक भयानक है और इसके लक्षण भी भी लोगों में नजर नहीं आ रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के कुछ नए लक्षण भी देखने को मिले हैं. खांसी, जुकाम, बुखार के साथ डायरिया, कम सुनाई देना और आंखों में जलन व दर्द के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. युवाओं व बच्चों में भी इस संक्रमण के नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं.

जोनल अस्पताल मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर और ऑक्सीजन उपलब्ध है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला में सात कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें पंचायती राज रिसोर्स सैंटर सदयाणा, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान जोगेन्द्रनगर व थुनाग, जनजातीय हॉस्टल बटोग, जल शक्ति भवन छिपणु, वन हॉस्टल करनोडी इत्यादि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर जिला में और कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे.

वीडियो.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोविड अस्पताल बीबीएमबी सुन्दरनगर में 40 बिस्तर के साथ 107 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, नागरिक अस्पताल रत्ती में 25 बिस्तर और 50 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, मातृ एवं शिशु अस्पताल सुन्दरनगर में 50 बिस्तर और100 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य कोविड केयर सेंटर में 279 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. नेरचौक में प्री फैबरिकेटिड अस्पताल में 30 अप्रैल तक 108 बिस्तरों का प्रावधान कर लिया जाएगा.

कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं चैकअप

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना जैसे लक्षण होने पर समय पर अपना चैकअप करवाएं और सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें. उन्होंने बताया कि यह चिंता का विषय है कि लोग अस्वस्थ होने पर गंभीर स्थिति में अस्पताल आ रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण अधिक संख्या में तीव्र गति से बढ़ रहा है. संक्रमण से बचने के लिए लोग दो गज की दूरी का पालन करें. समय-समय पर हाथ साफ करते रहें. मास्क का प्रयोग करें और भीड़ में जाने से परहेज करें.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में अब होगा फाइव डे वीक, सरकार ने बढ़ाई बंदिशें...जानें क्या हैं महत्वपूर्ण निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details