हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्रता दिवस पर जसबीर सिंह ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, सरकार से की ये अपील - needy family in mandi district

देश के कई हिस्सों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी ठंड का कहर जारी है. मंडी जिले में सर्दी के मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. एक ओर बुधवार, 26 जनवरी को लोग गणतंत्र दिवस (Republic Day celebrated in Mandi) मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर जिला परिषद सदस्य जसबीर सिंह ने जरूरतमंद परिवारों को कंबल भेंट कर पुण्य का काम किया.

Zilla Parishad member Jasbir Singh
जसबीर सिंह ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल.

By

Published : Jan 26, 2022, 5:40 PM IST

सुंदरनगर: जहां एक तरफ गणतंत्रता दिवस (Republic Day celebrated in Mandi) के मौके पर देश भर में नेताओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के महादेव वार्ड से रिकॉर्ड तोड़ मतों से चुनाव जीते गरीबों के मसीहा जिला परिषद सदस्य जसबीर सिंह ने एक अनोखी मिसाल पेश की है. गणतंत्रता दिवस के पावन मौके पर जिला परिषद सदस्य जसवीर सिंह ने नाचन विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों (Nachan assembly constituency) का दौरा कर 25 गरीब व जरूरतमंद लोगों कंबल भेंट (Jasbir Singh distributed blankets) कर उनका हाल जाना.

जसबीर सिंह ने कहा कि संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां कुछ परिवार इस ठंड के मौसम में ठिठुरने के लिए मजबूर हैं. वहीं, जसबीर सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक नई पहल करते हुए नाचन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को इस सर्दी के मौसम में सहायता के तौर पर कंबल बांटे गए.

ये भी पढ़ें:हल्की बर्फबारी के बीच राजधानी शिमला में मनाया गया 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न

जसबीर सिंह के इस कार्य की चारों ओर लगातार प्रशंसा की जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न आवास योजनाएं गरीब परिवारों के लिए तो चलाई जा रही हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनका लाभ उन तक नहीं पहुंच पा रहा है. उन्होंने इस मामले में सरकार से उचित कदम उठाने की अपील की है. वहीं, इन लोगों की सहायता कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाया है.

ये भी पढ़ें:शिमला में फिर से बर्फबारी का दौर जारी, बर्फ के फाहे देख झूम उठे सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details