करसोग:मंडी केकरसोग में पंचायत समिति अध्यक्ष और बीडीओ ने पंचायत का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान खुलासा हुआ है कि 15 वें वित्त आयोग के तहत पंचायतें पैसों को खर्च नहीं कर पा रही है. अकेले विकासखंड की नाज पंचायत ने 15 वें वित्त आयोग समेत जिला परिषद और पंचायत समिति के अंतर्गत प्राप्त हुई 22 लाख की राशि खर्च नहीं कर पाई है. जिसके बाद नांज पंचायत सहित अन्य सभी ऐसी पंचायतों को 2 सप्ताह में कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम जारी किया गया है. आदेशों की अवेहलना पर ऐसी पंचायतों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संयुक्त बैठक में सामने आया मामला:दरअसल, करसोग में जिला परिषद और पंचायत समिति की संयुक्त बैठक हुई थी. बैठक में सामने आया कि विकासखंड के तहत अधिकतर पंचायतें 15 वें वित्त आयोग समेत जिला परिषद और पंचायत समिति के तहत प्राप्त हुई धन राशि को खर्च नहीं कर पा रही है. इसमें अकेले जिला परिषद ममेल वार्ड के अंतर्गत कई पंचायतों में 50 लाख की राशि अंस्पेंड पड़ी है. इसके अतिरिक्त जिला परिषद सराहन वार्ड के तहत भी बहुत सी पंचायतों ने पैसा खर्च नहीं किया है. इसमें अकेले नांज पंचायत 22 लाख की राशि खर्च नहीं कर पाई है. जिस पर पंचायत समिति अध्यक्ष समेत बीडीओ ने कड़ा संज्ञान लिया है.