हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में 15 वें वित्त आयोग का पैसा नहीं हुआ खर्च, पंचायतों को 2 सप्ताह में कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम

करसोग में जिला परिषद और पंचायत समिति की संयुक्त बैठक हुई. निरीक्षण में सामने आया कि अधिकतर पंचायतें 15 वें वित्त आयोग समेत जिला परिषद और पंचायत समिति के तहत प्राप्त हुई धन राशि को खर्च नहीं कर पा रही है. वहीं, पंचायतों को 2 सप्ताह में कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया है. अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Surprise inspection of Panchayat in karsog-karsog Zilla Parishad and Panchayat Samiti meeting
करसोग में पंचायत का औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 30, 2023, 5:28 PM IST

जिला परिषद और पंचायत समिति की संयुक्त बैठक

करसोग:मंडी केकरसोग में पंचायत समिति अध्यक्ष और बीडीओ ने पंचायत का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान खुलासा हुआ है कि 15 वें वित्त आयोग के तहत पंचायतें पैसों को खर्च नहीं कर पा रही है. अकेले विकासखंड की नाज पंचायत ने 15 वें वित्त आयोग समेत जिला परिषद और पंचायत समिति के अंतर्गत प्राप्त हुई 22 लाख की राशि खर्च नहीं कर पाई है. जिसके बाद नांज पंचायत सहित अन्य सभी ऐसी पंचायतों को 2 सप्ताह में कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम जारी किया गया है. आदेशों की अवेहलना पर ऐसी पंचायतों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

संयुक्त बैठक में सामने आया मामला:दरअसल, करसोग में जिला परिषद और पंचायत समिति की संयुक्त बैठक हुई थी. बैठक में सामने आया कि विकासखंड के तहत अधिकतर पंचायतें 15 वें वित्त आयोग समेत जिला परिषद और पंचायत समिति के तहत प्राप्त हुई धन राशि को खर्च नहीं कर पा रही है. इसमें अकेले जिला परिषद ममेल वार्ड के अंतर्गत कई पंचायतों में 50 लाख की राशि अंस्पेंड पड़ी है. इसके अतिरिक्त जिला परिषद सराहन वार्ड के तहत भी बहुत सी पंचायतों ने पैसा खर्च नहीं किया है. इसमें अकेले नांज पंचायत 22 लाख की राशि खर्च नहीं कर पाई है. जिस पर पंचायत समिति अध्यक्ष समेत बीडीओ ने कड़ा संज्ञान लिया है.

आदेशों की अवहेलना पर होगी कड़ी कार्रवाई: पंचायतों को समय पर कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करानंद शर्मा ने कहा कि पंचायतों में तय समय में जनता को विकासकार्यों का लाभ मिलना चाहिए. अगर विकासकार्य समय पर शुरू नहीं हुए तो ऐसी पंचायतों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बस, लोगों ने ऐसे मनाया जश्न, सरकार का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details