हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: बालीचौकी क्षेत्र को राजनीतिक साजिश के तहत तोड़ने का आरोप - हिमाचल प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

जिला परिषद के सदस्य और कामगार संगठन के प्रदेश संयोजक सन्त राम ने मंडी जिला की सिराज विधानसभा के सबसे बड़े बालीचौकी क्षेत्र को एक राजनीतिक साजिश के तहत तोड़ने का आरोप लगाया है. सन्त राम ने पुनर्गठन में कुछ सियासी लोगों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने और वॉर्ड का अस्तित्व समाप्त करने की भी बात कही है.

SANT RAM, ZILA PARISHAD MEMBER
सन्त राम, जिला परिषद सदस्य

By

Published : Dec 13, 2020, 4:16 PM IST

सिराजःजिला परिषद के सदस्य और कामगार संगठन के प्रदेश संयोजक सन्त राम ने मंडी जिला की सिराज विधानसभा के सबसे बड़े बालीचौकी क्षेत्र को एक राजनीतिक साजिश के तहत तोड़ने का आरोप लगाया है. संतराम ने कहा कि इससे पहले भी बालीचौकी क्षेत्र की 20 पंचायतों को नव गठित सिविल कोर्ट थुनाग में डाला गया था जिसका उन्होंने डटकर विरोध किया था और वह लड़ाई भी वे जीत गए थे.

संतराम ने खलवाहन वार्ड को समाप्त करने के निर्णय को भी राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि जिला परिषद के इस पुनर्गठन में कुछ सियासी लोगों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पूरे बालीचौकी क्षेत्र के हित के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खलवाहन वॉर्ड के एक बड़े हिस्से को रोड़ वार्ड में और चार पंचायतों को ब्रेउगी में और पांच को थाची में डालकर वॉर्ड का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया है.

संतराम ने इस मामले पर मंडी के जिलाधीश के 5 दिसम्बर के फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया. संतराम ने इस मामले में मंडलायुक्त के पास दायर याचिका के दौरान शामिल नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए इस मुहिम को जारी रखने का भी वादा किया.

संतराम ने आभार जताते हुए कहा कि वे स्थानीय लोगों के प्यार का कर्ज कभी नहीं चुका सकते लेकिन जनता की आवाज बुलंद करने के लिए वे हमेशा आगे रहेंगे. साथ ही संतराम ने अपनी अगली राजनीति का खुलासा रोस्टर आने के बाद ही करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details