सिराजःजिला परिषद के सदस्य और कामगार संगठन के प्रदेश संयोजक सन्त राम ने मंडी जिला की सिराज विधानसभा के सबसे बड़े बालीचौकी क्षेत्र को एक राजनीतिक साजिश के तहत तोड़ने का आरोप लगाया है. संतराम ने कहा कि इससे पहले भी बालीचौकी क्षेत्र की 20 पंचायतों को नव गठित सिविल कोर्ट थुनाग में डाला गया था जिसका उन्होंने डटकर विरोध किया था और वह लड़ाई भी वे जीत गए थे.
संतराम ने खलवाहन वार्ड को समाप्त करने के निर्णय को भी राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि जिला परिषद के इस पुनर्गठन में कुछ सियासी लोगों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पूरे बालीचौकी क्षेत्र के हित के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खलवाहन वॉर्ड के एक बड़े हिस्से को रोड़ वार्ड में और चार पंचायतों को ब्रेउगी में और पांच को थाची में डालकर वॉर्ड का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया है.