हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चौक पंचायत के युवा मोक्ष धाम सुंदरनगर पहुंचा रहे लकड़ियां, जरूरतमंदों की कर रहे मदद

हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला में कोरोना संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है. साथ ही लगातार मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाली चौक पंचायत के कुछ युवा प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. साथ रही जनता से जरूरतमंदों की सहायता करने अपील भी कर रहे हैं.

Youths of Chowk Panchayat are transporting wood to Sundernagar
फोटो

By

Published : May 13, 2021, 5:18 PM IST

सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला में कोरोना संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है. जहां हर रोज जिला में 500 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं लगातार मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर सभी सामाजिक संगठन व स्थानीय बुद्धिजीवी लोग आपदा की स्थिति में सरकार व प्रशासन के साथ हाथ बंटा रहे हैं.

चौक पंचायत के युवा कर रहे प्रशासन की मदद

इसी कड़ी में सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाली चौक पंचायत के कुछ युवा भी प्रशासन का सहयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. चौक पंचायत के मनीष ठाकुर, कनिक ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, अखिल ठाकुर, प्रांजल ठाकुर, कमल राणा, राहुल राणा, गिरीश ठाकुर आपदा की स्थिति में मोक्ष धाम सुंदरनगर के लिए लकड़ियां काटकर ट्रैक्टर के माध्यम से पहुंचाने में पूरा सहयोग दे रहे हैं, ताकि क्षेत्र में मृतकों का समय पर दाह संस्कार किया जा सके.

युवाओं ने जनता से की ये अपील

चौक पंचायत के युवाओं ने आम जनता से भी आग्रह करते हुए कहा कि इस महामारी के समय में हम सबको मिलकर लोगों की मदद करनी चाहिए. जितना हो सके हमे लोगों की हर संभव सहयोग करनी चाहिए. अपने आसपास के क्षेत्रों में रह रहे जरूरतमंदों की सहायता करें और हो सके तो इस आपदा की स्थिति में प्रशासन का भी सहयोग करें.

यह भी पढ़ें :-भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 2-18 वर्ष की आयु वालों पर होगा ट्रायल, मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details