हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष वर्ग प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ, मुख्यतिथी ने युवाओं से ये अपील - एसवीएसडी भटोली

महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में सोमवार को अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष वर्ग 2019 प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर और एसवीएसडी भटोली महाविद्यालय के बीच खेला गया.

Youth should involve in sports
नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़े युवा.

By

Published : Dec 16, 2019, 10:26 PM IST

मंडी: महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में सोमवार को अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष वर्ग 2019 प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में प्रिंसिपल अजय कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. प्रिंसिपल ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की.

बता दें कि प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की 10 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर और एसवीएसडी भटोली महाविद्यालय के बीच खेला गया. जिसमें एसवीएसडी भटोली ने जोगिंद्रनगर को 18-10 के अंतराल से हराया.

वीडियो रिपोर्ट.

कार्यक्रम के संयोजक प्रेस समिति शशिकांत शर्मा ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. प्रवीण, प्रबंधन सचिव लोकेश शर्मा, डॉक्टर सुधीर शर्मा, अनिल गुलेरिया, प्रदेश से आए तीन मैनेजर, मैच रेफरी व स्थानीय महाविद्यालय के सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: प्रदेशवासियों को राज्य सरकार की सौगात, शिमला में नवनिर्मित सर्किट हाउस का सीएम ने किया लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details