मंडी: महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में सोमवार को अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष वर्ग 2019 प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में प्रिंसिपल अजय कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. प्रिंसिपल ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की.
बता दें कि प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की 10 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर और एसवीएसडी भटोली महाविद्यालय के बीच खेला गया. जिसमें एसवीएसडी भटोली ने जोगिंद्रनगर को 18-10 के अंतराल से हराया.