मंडी: रविवार को कांग्रेस पार्टी ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के भड़याल में युवा पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया, लेकिन इस दौरान कांग्रेस नेता युवा पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करना ही भूल गए. वहीं, बल्ह में आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जीत का प्रबल दावेदार बताया, लेकिन इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस पार्टी में मौजूद गुटबाजी भी खुल कर सामने आ गई है.
कार्यक्रम में मंडी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी नदारद रहे. इससे नाचन विधानसभा क्षेत्र के बाद अब बल्ह कांग्रेस में गुटबाजी के बादल गहराते हुए नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक नादौन और प्रदेश कांग्रेस पार्टी में दो बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके कदावर नेता ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिरकत की.
वहीं, सुखविंदर सिंह सुक्खू के संबोधन में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा पिछले लंबे अरसे से पद विहीन रखने का मलाल भी दिखा. इस मौके पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सुनील बिट्टू सहित अन्य मौजूद रहे.
'पद का कोई मोह नहीं'
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्हें पद का कोई मोह नहीं है और वे कांग्रेस में सेवक के तौर पर कार्य कर एक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेतागण एक मंच पर इकट्ठे होकर जनता के बीच में जाएं तभी 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीत का परचम लहरा सकती है.
प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की जयराम सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हो चुकी है और बजट में 30 हजार नौकरी देने का दावा मात्र एक छलावा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जिन 30 हजार नौकरियों की बात कर रही है उन सब में बैक डोर एंट्री के माध्यम से नियुक्ति दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में भी 5 हजार मल्टी टास्क वर्कर बिना किसी नीति के नियुक्त जा रहे हैं. उन्होंने प्रदेश के तहत सभी नौकरियों में योग्यता के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की है. इस मौके पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-हमारा लक्ष्य 2022 में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर BJP की सरकार बनाना है: अनुराग ठाकुर