जोगेंद्रनगर/मंडी: पठानकोट हाईवे पर मंगलवार देर रात एक कार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में प्राथमिक उपचार दिलाकर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए देर रात ही सिविल अस्पताल पालमपुर रेफर करना पड़ा.
पुलिस ने इस दुर्घटना में कार को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, हिरासत में लिए कार चालक को जमानत पर रिहा कर दिया है. इस हादसे का एक लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. जिसमें कार की टक्कर से युवक कई फीट हवा में उछल कर सड़क पर गिरा है. जिस कारण युवक के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटों की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर चौंतड़ा बाजार की आरंभ सीमा पर जिला मंडी के पंडोह से बैजनाथ की ओर जा रही एक कार की चपेट में सड़क क्रॉस कर रहा युवक आ गया. हाईवे पर कार की रफ्तार के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ.