मंडी:हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़ा अभियान वार अंगेस्ट ड्रग को सर्दी के मौसम में और तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मंडी सदर पुलिस ने शनिवार को मंडी शहर के भ्यूली में नाके के दौरान एक बस सवार एक युवक से 522 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस रखने के आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एएसपी मंडी मनमोहन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. (Rajasthani youth arrested in Mandi)
मिली जानकारी के अनुसार सदर मंडी पुलिस ने शहर के भ्यूली चौक पर नाका लगाया था जिस दौरान सभी वाहनों की रूटीन चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान जब मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस को रोका गया तो उसमें बैठा एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर युवक के सामान की तलाशी ली तो पुलिस को 522 ग्राम चरस मिली.