हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में खाई में गिरी कार: एक युवक की मौत, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी - सुंदरनगर में खाई में गिरी कार

सुंदरनगर में खाई में कार गिरने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (road accident in Sundernagar)

सुंदरनगर में खाई में गिरी कार
सुंदरनगर में खाई में गिरी कार

By

Published : Feb 2, 2023, 1:40 PM IST

सुंदरनगर:पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत कटेरू के पास एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र 32 साल थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. मामला बुधवार रात 11 बजे करीब का बताया जा रहा है.

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी:मिली जानकारी के मुताबिक युवक की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. उसके परिवार में माता-पिता सहित पत्नी थी. पुलिस के मुताबिक बीएसएल कॉलोनी के रहने वाले संजीव कुमार गांव कटेरू ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी ने उसे फोन पर बताया कि कटेरू के पास एक कार नंबर HP31B-9669 खाई में गिर गई है. जब वे स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो गाड़ी के अंदर एक युवक था.

पुलिस कर रही जांच:जिसका नाम रजत पुत्र संदीप शर्मा गांव कटेरू डाकघर मगरू गलू उम्र 32 वर्ष घायल पड़ा हुआ है. जिसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया.जहां ,डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार के खाई में गिरने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details