हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा मुक्ति केंद्र झीड़ी में उपचाराधीन युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - मंडी पुलिस

Mandi Crime News: मंडी जिले के नशा मुक्ति केंद्र झीड़ी में एक उपचाराधीन युवक की मौत हो गई. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी तथ्यों की तहकीकात की जा रही है.

Mandi Crime News
मंडी क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 6:48 AM IST

मंडी: जिला मंडी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र झीड़ी में उपचाराधीन 21 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार रात को उसे नगवाईं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में ले लिया. परिजनों ने बेटे की बेरहमी से पिटाई के चलते हत्या का आरोप लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन ने भी दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

चंडीगढ़ से आने के बाद नशे की आशंका:जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को औट पुलिस को युवक की मौत की सूचना मिली. सूचना मिलते ही औट पुलिस का दल सिविल अस्पताल नगवाईं पहुंचा और मामले की छानबीन में जुट गया. बताया जा रहा है कि युवक दशहरा के दौरान अपने कुछ दोस्तों के साथ चंडीगढ़ गया था. वहां से आने के बाद उसकी हरकतें कुछ ठीक नहीं थी. इस पर परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र झीड़ी में नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए दाखिल करवाया था.

इंजेक्शन के बाद हालत हुई गंभीर:मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को पीरियड के दौरान सभी उपचाराधीन लोगों को कॉपी पेन दी जा रही थी. जब युवक को भी कॉपी पेन दिया जाने लगा तो उसने पेन छीन कर कॉपी देने वाले पर ही हमला कर दिया. जिससे वह व्यक्ति घायल हो गया. इसके बाद युवक अचानक से बहुत हिंसक हो गया. इसकी जानकारी केंद्र में मौजूद कर्मियों ने परिजनों को भी दी. इसके बाद युवक को इंजेक्शन दिया गया, लेकिन फिर उसने हिलना-डुलना ही बंद कर दिया. जिस पर पर उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत बताया. नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक की पहचान हैप्पी (उम्र 21 साल), निवासी नियुली सैंज, जिला कुल्लू के रूप में हुई है. मामले में पुलिस केंद्र में मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.

परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर लगाए आरोप:मृतक के चाचा सुरेश ने बताया कि युवक के मुंह, टांगों, छाती व अन्य जगह चोटों के निशान हैं. जबकि नाक से खून निकल रहा था. जबकि नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करवाने से पहले कोई निशान नहीं थे. इससे साफ है कि युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि करीब दस दिन पहले ही युवक को यहां दाखिल करवाया गया था. अब युवक की मौत की खबर मिली है. वहीं, डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि युवक के शरीर में चोटें किस तरह की है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा. मौत के सही कारण भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होंगे. शव का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बुधवार को होगा. मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं:उत्तरकाशी टनल में फंसे विशाल का वीडियो आया सामने, मां-दादी के चेहरे पर लौटी मुस्कान, परिजनों का बढ़ा हौसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details