सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की बंदली पंचायत में एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने युवक को घायल अवस्था में खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के साथ शादी समारोह में जा रहा था युवक, रास्ते में हो गई मौत
बदली पंचायत के गड़ाहच गांव का धर्मेंद्र कुमार (28) अपने परिजनों के साथ किसी दूसरे गांव में शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था. रास्ते में पांव फिसलने के कारण धर्मेंद्र खाई में गिर गया.
जानकारी के अनुसार बदली पंचायत के गड़ाहच गांव का धर्मेंद्र कुमार (28) अपने परिजनों के साथ किसी दूसरे गांव में शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था. रास्ते में पांव फिसलने के कारण धर्मेंद्र खाई में गिर गया. लोगों ने युवक को गंभीर हालत में खाई से बाहर निकालकर सुन्नी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही निहरी पुलिस चौकी की टीम ने अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.