मंडी: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव रेप कांड को लेकर मंडी में जोरदार प्रदर्शन किया है. युवा कांग्रेस ने रेप के आरोपी बीजेपी विधायक को फांसी देने की मांग की है. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार देश भर में तानाशाही तरीके से सरकार चला रही है.
मुनीष ठाकुर ने कहा कि एक बच्ची के साथ विधायक रेप करता है और फिर उसी परिवार के लोगों पर हमले किए जाते हैं. गवाहों को भी सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतारा जाता है. इस पूरे प्रकरण से यही साबित होता है कि उत्तर प्रदेश सहित देश भर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
युवा कांग्रेस का उन्नाव रेपकांड के खिलाफ प्रदर्शन उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार आज भी खतरे के साए में जिंदगी जीने को मजबूर हैं और आरोपी विधायक जेल में आराम से रह रहा है. युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश की न्याययिक व्यवस्था से इस मामले में आरोपी भाजपा विधायक को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है.
इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जगदेव कागा, सदर अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, महासचिव निशांत ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता विजय चौहान, दिनेश चोपड़ा, सचिव दीपक खुराना, हेमंत शर्मा, मनिंद्र कटोच, कुंगा बोद्ध और एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: शिमला-सोलन हाईवे पर भूस्खलन, तारादेवी के पास मलबे में दबी कार