मंडी:कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले के खिलाफ करसोग युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. युकां कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्वास्थ्य विभाग में पिछले दिनों हुए पीपीई घोटाले पर युकां ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. घोटाले को लेकर चल रही विजिलेंस जांच पर भी युकां से सवाल उठाए.
इस मौके पर युकां कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें पीपीई घोटाले को लेकर न्यायिक जांच की मांग की गई है. अगर सरकार न्यायिक जांच नहीं कर सकती है तो जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री के पद इस्तीफा देने की भी मांग की गई है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए करसोग विधान सभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस प्रभारी गोविंद शर्मा के कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में हुए पीपीई घोटाले से कारण देश भर में प्रदेश का नाम कलंकित हुआ है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और गृह विभाग दिनों की मुख्यमंत्री के पास है, ऐसे में भला कैसे मामले की निष्पक्ष जांच हो सकती है. इसलिए इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. इस अवसर पर करसोग युवा कांग्रेस अध्यक्ष रूपलाल ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने भी इस मामले पर न्यायिक जांच करवाएं जाने की मांग की.