हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी:युकां ने मोदी सरकार के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस, जमकर की नारेबाजी

कृषि कानूनों और संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष यदोपति ठाकुर की अगुवाई में केंद्र सरकार के खिलाफ मंडी बाजार में मशाल जुलूस निकाला गया. यदोपति ने कहा की केंद्र सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज दबाने के मकसद से संसद का सत्र नहीं बुला रही है.

thumbnail
thumbnail

By

Published : Dec 30, 2020, 10:06 PM IST

मंडी: तीन कृषि कानूनों और संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को युवा कांग्रेस ने मंडी बाजार में मशाल जुलूस निकाला. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

युवा कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा

युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज़ दबाने के मकसद से संसद का सत्र नहीं बुला रही है. उन्होंने कहा की किसानों का आंदोलन चले हुए एक महीने से ऊपर का समय हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने शीतकालीन सत्र रद्द कर किसानों के जख्मों को कुरेदने का काम किया है. यदोपति ठाकुर ने कहा की केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ आम लोगों में भारी आक्रोश है. जिसका खामियाजा दोनों सरकारों को आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा.

वीडियो.

ये रहे मौजूद

इस मौके पर युवा कांग्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रदाजंलि दी गई. इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, NSUI पूर्व जिला अध्यक्ष आज़ाद गुमरा सहित कईं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details