हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा बना युवा कांग्रेस का राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि समारोह, समर्थकों ने बजाई सीटियां - Youth Congress State President Nigam Bhandari

मंडी जिले में युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि समारोह शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा बन गया. श्रद्धांजलि समारोह में कौल सिंह ठाकुर सहित कई नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया. समर्थकों के कंधों पर श्रद्धांजलि सभा में कई नेता पहुंच गए.

Youth Congress created ruckus
मंडी में युवा कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन.

By

Published : Aug 23, 2021, 6:37 PM IST

मंडी: जिला मंडी के बिपाशा सदन में युवा कांग्रेस ने राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया. हालांकि मंडी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा, सभा कम और नेताओं के लिए शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा ज्यादा नजर आया.

जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए मंडी के बिपाशा सदन में राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) व यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी (Youth Congress State President Nigam Bhandari) समर्थकों के कंधों पर सवार होकर सभा स्थल में पहुंचे.

वीडियो.

इस दौरान अपने अपने नेताओं के समर्थन में समर्थकों ने खूब नारे भी लगाए जिससे साफ प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर फैली गुटबाजी कभी समाप्त नहीं होने वाली है. श्रद्धांजलि सभा में समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के लिए खूब सीटियां भी बजाई, जिस पर यूथ कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत लाली ने पंडाल में मौजूद कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगाई. अमरप्रीत लाली ने कहा कि यहां श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया है और श्रद्धांजलि सभा में सीटियां अच्छी नहीं लगती है. उन्होंने इस मौके पर नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं को पंडाल से बाहर जाने की बात भी कह डाली.

ये भी पढ़ें:जनता ने दिया ऐसा आशीर्वाद, जनसभा में मंच पर भावुक हो गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में अपनी मांगों को लेकर विक्रेता संघ का धरना, बोले- वेतन और कमीशन के तौर पर हो रहा अन्याय

ABOUT THE AUTHOR

...view details