हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी पुलिस की SIU टीम ने 5.35 ग्राम चिट्टे के साथ युवक किया गिरफ्तार

मंडी पुलिस की SIU टीम ने 5.35 ग्राम चिट्टे के साथ युवक किया गिरफ्तार, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है,कहा नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा..

youth arrested
फोटो

By

Published : May 1, 2021, 12:12 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच मंडी पुलिस ने एक युवक को 5.35 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने सुंदरनगर में महामाया मंदिर के समीप पेट्रोलिंग के दौरान वहां से गुजर रहे 22 वर्ष के युवक को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 5.35 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-डलहौजी: मरीज को कोविड टेस्ट के लिए कहा तो डॉक्टर पर कर दिया हमला, बरसाए लात-मुक्के

ABOUT THE AUTHOR

...view details