सुंदरनगर: मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) टीम ने एक 21 वर्षीय युवक से 32.7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
युवक से चिट्टा बरामद
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू टीम नाकाबंदी नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ नाकाबंदी पर मौजूद थी. इसी दौरान शक के आधार पर आरोपी माधव कोहली(21) निवासी लुधियाना पंजाब की तलाशी लेने पर उससे 32.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर को सौंपा दिया गया है.