हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 71 ग्राम चरस समेत युवक गिरफ्तार - 71 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

मंडी में पुलिस ने एक युवक से 71 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है. जानिए पूरी खबर.

youth arrested with drugs in Mandi
71 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2020, 7:55 PM IST

मंडी: प्रदेश में नशे पर रोकथाम लगाने के लिए सरकार और पुलिस हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला मंडी के पधर पुलिस ने फागणी में एक युवक को 71 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने फागणी में नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक की तालाशी ली. तलाशी के दौरान युवक के पास से 71 ग्राम चरस बरामद हुआ. आरोपी की पहचान अजीत कुमार गांव छूछल तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है.

आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है. वहीं, मामले को लेकर डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से सेब बागवानों में खुशी, अच्छी पैदावार की बढ़ी उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details