मंडी: प्रदेश में नशे पर रोकथाम लगाने के लिए सरकार और पुलिस हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला मंडी के पधर पुलिस ने फागणी में एक युवक को 71 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने फागणी में नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक की तालाशी ली. तलाशी के दौरान युवक के पास से 71 ग्राम चरस बरामद हुआ. आरोपी की पहचान अजीत कुमार गांव छूछल तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है.