मंडी: सदर पुलिस ने मंडी शहर के भ्यूली चौक पर बीती रात नाके के दौरान एक नेपाली मूल के युवक को पौने दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से चरस खेप को लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को सदर पुलिस ने मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के भ्यूली चौक पर नाका लगा रखा था. इस दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस बीच चंडीगढ़ से मनाली की तरफ जा रही एक हरियाणा रोडवेज की बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो बस में बैठे नेपाली मूल का युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया.
जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके बैग से एक किलो 822 ग्राम चरस बरामद हुई. युवक की पहचान आसमान पुत्र जमान गांव व डाकखाना मोहर जिला रुकुम नेपाल के रूप में हुई है. इस संबंध में एसएचओ सदर विनोद ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है.
वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है. रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि चरस खेप कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जानी थी. बता दें कि मंडी पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. जनवरी से लेकर अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- ठियोग के देहा में कार हादसा, 1 की मौत