हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 205 ग्राम चरस के साथ कांगड़ा का युवक गिरफ्तार

पुलिस की स्पेशल टीम ने 205 ग्राम चरस के साथ एक युवक को पकड़ा है. डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

youth-arrested-with-charas-in-jogindhernagar
फोटो

By

Published : Apr 6, 2021, 9:06 PM IST

जोगिंद्रनगरःमंडी पुलिस की स्पेशल टीम ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. द्रंग हल्के की चोहार घाटी में झंटीगरी के पास पालमपुर के एक युवक से 205 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान राकेश कुमार (27) निवासी पाधार, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है.

शक के आधार पर युवक की तलाशी

जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल टीम ने घटासनी-बरोट सड़क मार्ग पर झंटीगरी के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान बरोट की ओर से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो, उसके पास से 205 ग्राम चरस मिला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है.

डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने की पुष्टि

टीम में मुख्य आरक्षी अश्‍वनी शर्मा, अजय बरवाल समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे. डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details