जोगिंद्रनगरःमंडी पुलिस की स्पेशल टीम ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. द्रंग हल्के की चोहार घाटी में झंटीगरी के पास पालमपुर के एक युवक से 205 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान राकेश कुमार (27) निवासी पाधार, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है.
शक के आधार पर युवक की तलाशी
जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल टीम ने घटासनी-बरोट सड़क मार्ग पर झंटीगरी के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान बरोट की ओर से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो, उसके पास से 205 ग्राम चरस मिला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है.