मंडी:सदर पुलिस ने मंडी शहर के भ्यूली चौक में बीती रात नाके के दौरान एक युवक को 82 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस थाना सदर की एक टीम सब इंस्पेक्टर (प्रोबेशनर) अनिल कुमार के नेतृत्व में भ्युली चौक पर नाकाबंदी पर मौजूद थी. इस दौरान चंडीगढ़ से मनाली की तरफ जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस को चेकिंग के लिए रोका गया.
चेकिंग के दौरान बस में बैठे एक नवयुवक से 82 ग्राम चरस बरामद हुई. युवक की पहचान विजय पुत्र किशोरी निवासी धीरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. थाना सदर में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस संबंध में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. आरोपी को सभी प्रकार की औपचारिकताओं के बाद कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है.
बता दें कि मंडी सदर पुलिस ने एक दिन पहले ही नाके के दौरान भ्यूली चौक में बस सवार एक नेपाली युवक से पौने दो किलो चरस बरादम की थी. अब दोबारा बस चेकिंग के दौरान एक युवक को चरस के साथ दबोचा है.