सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में गैंगरेप मामले में वीरवार को सुंदरनगर में आरोपियों के खिलाफ युवा शक्ति का गुस्सा जमकर फूटा. सुंदरनगर क्षेत्र के सैंकडों युवाओं ने सड़क पर उतर किया. प्रदर्शन के दौरान इन युवाओं ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की.
राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
युवाओं ने सुंदरनगर के नायब तहसीलदार प्रेम सिंह और डीएसपी गुरबचन सिंह के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दतात्रेय को ज्ञापन प्रेषित किया. पीड़िता और आरोपियों की थाने में मौजूदगी के दौरान युवाओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस थाना सुंदरनगर के कर्मियों ने एहतियातन थाने के गेट को आनन-फानन में बंद कर दिया. इस दौरान सुंदरनगर के मुख्य सड़क मार्ग पर कई घंटों तक जाम लगा रहा.
क्या था मामला
6 फरवरी को चंडीगढ़ की रहने वाली एक युवती ने मनीमाजरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. सुंदरनगर के 8 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. मामले में पीड़िता ने एक आरोपी पर उस पर वारदात का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया था.
धारा 376-डी और 506 के तहत मामला दर्ज