हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगरः गैंगरेप की घटना से लोगों में गुस्सा, पीड़िता को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरे युवा - सुंदरनगर गैंगरेप

मंडी में कथित गैंगरेप मामले में वीरवार को सुंदरनगर में आरोपियों के खिलाफ युवा शक्ति का गुस्सा  जमकर फूटा. सुंदरनगर क्षेत्र के सैंकडों युवाओं ने सड़क पर उतर किया. प्रदर्शन के दौरान इन युवाओं ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की.

young people demands justice for gangrape victim in sundrnagar
सुंदरनगरः गैंगरेप पीडिता को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरे सैंकड़ों युवा

By

Published : Feb 11, 2021, 5:02 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में गैंगरेप मामले में वीरवार को सुंदरनगर में आरोपियों के खिलाफ युवा शक्ति का गुस्सा जमकर फूटा. सुंदरनगर क्षेत्र के सैंकडों युवाओं ने सड़क पर उतर किया. प्रदर्शन के दौरान इन युवाओं ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की.

राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

युवाओं ने सुंदरनगर के नायब तहसीलदार प्रेम सिंह और डीएसपी गुरबचन सिंह के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दतात्रेय को ज्ञापन प्रेषित किया. पीड़िता और आरोपियों की थाने में मौजूदगी के दौरान युवाओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस थाना सुंदरनगर के कर्मियों ने एहतियातन थाने के गेट को आनन-फानन में बंद कर दिया. इस दौरान सुंदरनगर के मुख्य सड़क मार्ग पर कई घंटों तक जाम लगा रहा.

वीडियो.

क्या था मामला

6 फरवरी को चंडीगढ़ की रहने वाली एक युवती ने मनीमाजरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. सुंदरनगर के 8 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. मामले में पीड़िता ने एक आरोपी पर उस पर वारदात का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया था.

धारा 376-डी और 506 के तहत मामला दर्ज

मनीमाजरा पुलिस ने 8 युवकों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर एफआईआर सुंदरनगर थाना को प्रेषित की. सुंदरनगर पुलिस ने मामले में धारा 376-डी और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. मामले में बुधवार को पीड़िता ने सुंदरनगर पुलिस थाना पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाया.

6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने युवती के साथ वारदात स्थल पर जाकर निरीक्षण कर तथ्य जुटाए. देर रात पुलिस ने मामले में नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 आरोपियों की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है.

इसी मामले को लेकर पीड़ित युवती का मेडिकल और सीआरपीसी की धारा 164 के तहत चंडीगढ़ न्यायालय में पहले ही अपने बयान दर्ज करवा चुकी है. वहीं मामले में पुलिस की जांच जारी है.

जल्द गिरफ्तार होंगे सभी आरोपी

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में नाबालिग सहित 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य 2 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-वीरभद्र के 'गढ़' में बीजेपी पस्त, शिमला जिला परिषद पर कांग्रेस का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details